चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गिरोह के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। यह घटना कारो मैदान के पास उस समय हुई, जब पुलिस को एक कोयला कारोबारी पर हमले की जानकारी मिली और जिले में गश्त तेज कर दी गई थी।
चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी और वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान कारो मैदान के पास अपराधियों ने पुलिस टीम पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और दोनों पक्षों से कई राउंड फायरिंग हुई।
मुठभेड़ में राहुल सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य जुबेर अंसारी गोली लगने से घायल हो गया। उसे तुरंत पकड़कर रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटनास्थल से एक पिस्टल भी बरामद की गई है, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गिरोह इलाके में लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि कोयला कारोबारी पर हमला किसी साजिश के तहत था या पुरानी रंजिश का नतीजा। घटना के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं, इसलिए पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि घायल जुबेर अंसारी की गिरफ्तारी के बाद गिरोह के अन्य सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस ने रातभर पूरे क्षेत्र को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया। जंगलों और संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।
पुलिस का दावा है कि गिरोह के सभी सदस्यों की पहचान हो चुकी है और उनकी जल्द गिरफ्तारी होगी। एसपी ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को देखते ही पुलिस को तुरंत सूचित करें। फिलहाल पूरे पिपरवार क्षेत्र में पुलिस की निगरानी और गश्त बढ़ा दी गई है।