बोकारो के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे भारत सरकार के केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री भूपतिराजु श्रीनिवास वर्मा से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने बोकारो निवास में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) की लंबे समय से रुकी विस्तारीकरण योजना को फिर से शुरू कराने की मांग प्रमुखता से उठाई।
कुमार अमित ने मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि इस मांग को लेकर बोकारो में बीते कई महीनों से व्यापक जनआंदोलन चल रहा है। उन्होंने महाहस्ताक्षर अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि अब तक लगभग 40 हजार नागरिक प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर बीएसएल विस्तार के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने सेल प्रबंधन द्वारा बोकारो जनरल अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में विकसित करने के लिए ठोस कदम उठाने का अनुरोध भी किया।
केंद्रीय मंत्री भूपतिराजु श्रीनिवास वर्मा ने इस जनभागीदारी आधारित अभियान की सराहना की और कहा कि बीएसएल विस्तार और स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े दोनों विषयों पर उनके मंत्रालय स्तर से गंभीरता से काम किया जा रहा है। उन्होंने परियोजना को शीघ्र शुरू कराने की दिशा में सकारात्मक प्रयास का भरोसा दिलाया।
इसी क्रम में भाजपा के स्वच्छ भारत अभियान के प्रदेश संयोजक मुकुल ओझा ने मंत्री का ध्यान बोकारो के सेक्टर क्षेत्रों से निकलने वाले गंदे पानी की ओर आकर्षित किया, जिसे प्रबंधन द्वारा गरगा नदी में छोड़े जाने की बात कही गई। उन्होंने नदी की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए सेक्टर-12 में जल शोधन संयंत्र और सेक्टर-8 में कचरा निस्तारण प्लांट स्थापित कराने की मांग रखी।
मंत्री वर्मा ने इस पर्यावरणीय मुद्दे पर चिंता जताते हुए संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बोकारो नगर भाजयुमो महामंत्री लालबाबू, करण गोरांई, चंद्रप्रकाश और राहुल भी उपस्थित रहे।