बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना अंतर्गत पुपुनकी गांव में कानून-व्यवस्था उस वक्त बिगड़ गई, जब पुलिस टीम पर अचानक पथराव कर दिया गया। इस घटना में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की पुष्टि हुई है। हालात को नियंत्रित करने के लिए चास के एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया। मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, पुपुनकी आश्रम में बड़ी संख्या में अनुयायी पहुंचे हुए थे। इसी दौरान सड़क किनारे कुछ युवक शराब का सेवन कर रहे थे, जिससे विवाद की शुरुआत हुई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। सूचना मिलने पर जब पुलिस वहां पहुंची, तो मौजूद लोगों ने पुलिस से बहस शुरू कर दी और अचानक पथराव कर दिया। इस हमले में एक जवान घायल हो गया, जबकि एक पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचा। घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन एहतियातन पुलिस बल घटनास्थल पर कैंप कर रहा है। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि आश्रम में भीड़ जुटने की जानकारी पहले से थाना को दी गई थी, इसके बावजूद समय रहते पर्याप्त पुलिस व्यवस्था नहीं की गई। उनका कहना है कि जब सड़क पर गाड़ियों को रोका जा रहा था, उसी वक्त पुलिस को सूचित किया गया था, लेकिन अगर पुलिस समय पर पहुंच जाती तो हालात इतने बिगड़ते नहीं।
गौरतलब है कि पुपुनकी आश्रम तक जाने वाले रास्ते को लेकर विवाद कोई नया नहीं है। यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है, जिसे लेकर स्थानीय स्तर पर पहले भी तनाव की स्थिति बनती रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।