बोकारो : लोहा व्यवसायी प्रदीप तलबलिया के आवास पर जीएसटी की छापेमारी, दस्तावेजों की चल रही गहन जांच

बोकारो : लोहा व्यवसायी प्रदीप तलबलिया के आवास पर जीएसटी की छापेमारी, दस्तावेजों की चल रही गहन जांच

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 14, 2025, 3:40:00 PM

चास के मानसरोवर ब्लॉक डी स्थित लोहा व्यवसायी प्रदीप तलबलिया के आवास पर मंगलवार को जीएसटी विभाग की टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई टैक्स चोरी की आशंका के आधार पर की गई है।

कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सीआरपीएफ के जवान मौके पर तैनात किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, टीम द्वारा दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है और पूरा अभियान बेहद सावधानीपूर्वक संचालित किया जा रहा है।

संयुक्त टीम की कार्रवाई

छापेमारी में जीएसटी विभाग के आधा दर्जन से अधिक वरिष्ठ अधिकारी सात वाहनों के साथ पहुंचे। उनके साथ चास थाना पुलिस भी मौजूद रही। टीम ने आवासीय परिसर में आने-जाने वाले सभी लोगों की सघन तलाशी ली, जिससे इलाके में हलचल और हड़कंप की स्थिति बन गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह से चल रही इस कार्रवाई को लेकर पूरे मोहल्ले में चर्चा है। आसपास के इलाकों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और हर आने-जाने वाले रास्ते पर नजर रखी जा रही है।

दस्तावेजों की बारीकी से जांच

जीएसटी अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान व्यवसायी के घर से कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए हैं। प्रदीप तलबलिया से फिलहाल पूछताछ जारी है। उनके व्यवसायिक लेन-देन और फर्म से जुड़े वित्तीय रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या व्यवसाय में किसी प्रकार की अनियमितता या कर चोरी हुई है। फिलहाल छापेमारी की कार्रवाई देर शाम तक जारी रहने की संभावना है।