बोकारो में अवैध नकली शराब का बड़ा जखीरा जब्त, आरोपियों की तलाश जारी

बोकारो में अवैध नकली शराब का बड़ा जखीरा जब्त, आरोपियों की तलाश जारी

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 08, 2025, 1:59:00 PM

बोकारो में करीब 60 लाख रुपये मूल्य की अवैध नकली शराब जब्त की गई है। यह कार्रवाई जरीडीह थाना क्षेत्र के बाराडीह में एक बंद पड़े क्रशर में हुई, जहाँ शराब से भरा एक ट्रक मिला। ट्रक में 1,100 बोतल नकली शराब रखी हुई थी, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस और आबकारी विभाग अब आरोपियों की तलाश में जुटे हुए हैं।

अवैध शराब पर छापेमारी
सूचना मिलने के बाद बोकारो आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए बंद क्रशर में खड़े ट्रक को जब्त कर लिया। आसपास कई जर्जर हालत वाली गाड़ियां भी खड़ी थीं, जिन्हें शराब माफिया लोगों की नजरों से बचाने और शराब को सही समय पर बेचने के लिए खड़ा कर चुके थे। गुप्त सूचना के आधार पर विभाग ने तुरंत छापेमारी कर नकली अंग्रेजी शराब को पकड़ा।

छापेमारी के समय ट्रक ड्राइवर, क्रशर मालिक और शराब तस्कर वहां मौजूद नहीं थे। इसलिए आबकारी विभाग ने मामला दर्ज कर आरोपियों की खोज शुरू कर दी है। साथ ही क्रशर के मालिक का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस पूरी घटना की जांच में लगी हुई है और जल्द ही सभी जिम्मेदारों तक पहुँचने की कोशिश की जा रही है।