कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए सुपौल सीट से अपने उम्मीदवार में बदलाव कर दिया है। पार्टी ने पहले अनुपम को उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन अब उनका नाम हटाकर मिन्नत रहमानी को मैदान में उतारा गया है। मिन्नत रहमानी पहले भी सुपौल से चुनाव लड़ चुके हैं और पार्टी के लिए जाना-माना चेहरा हैं।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, दो साल पहले अनुपम द्वारा राहुल गांधी पर की गई एक टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह निर्णय लिया गया। अनुपम ने ट्वीट किया था, "क्यों न राहुल गांधी को ही राष्ट्री आपदा घोषित कर दिया जाए।" इसके अलावा, उन्होंने राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के बारे में भी विवादित बयान दिए थे। पार्टी में इस पर गंभीरता से विचार किया गया और उम्मीदवार बदलने का निर्णय लिया गया।
पहले चर्चा ऐसी चर्चा थी अनुपम को सुपौल से कांग्रेस का कैंडिडेट बनाया जाएगा। टिकट मिलने के बाद अनुपम ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का आभार व्यक्त किया था। लेकिन उसी पेज से उनका पुराना पोस्ट वायरल हो गया जिसमें वह राहुल गांधी को 'राष्ट्रीय आपदा' घोषित करने की वकालत कर रहे थे। हालांकि अब उस पोस्ट को हटा दिया गया है
सुपौल सीट पर 2020 के विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड के ब्रिजेंद्र प्रसाद यादव ने जीत दर्ज की थी। अब अनुपम का पत्ता काट कर कांग्रेस मिन्नत रहमानी के नाम अंतिम मुहर लगाई है।
अनुपम अपने एक पुराने सोशल मीडिया पोस्ट में राहुल गांधी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग करते नजर आ रहे थे. हालांकि वायरल होने के बाद उनके इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया था. ये पोस्ट जून 2023 का बताया जा रहा है. उन्होंने इसमें राहुल गांधी पर टिप्पणी की थी. अनुपम के इस सोशल मीडियो पोस्ट के फिर से वायरल होते ही पार्टी ने सुपौल से उम्मीदवार ही बदल दिया.