"मोतिहारी में भाजपा प्रत्याशी का वायरल वीडियो: मतदान से पहले मतदाताओं को रुपए बांटते दिखे, एसपी के आदेश पर FIR दर्ज"

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से कुछ घंटे पहले चिरैया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक और एनडीए प्रत्याशी लालबाबू प्रसाद गुप्ता का एक वीडियो सामने आया है

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 10, 2025, 6:30:00 PM

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से कुछ घंटे पहले चिरैया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक और एनडीए प्रत्याशी लालबाबू प्रसाद गुप्ता का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में उन्हें मतदाताओं को रुपए बांटते हुए देखा जा रहा है, जिसके बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज कराई है।

वीडियो में प्रत्याशी लालबाबू प्रसाद गुप्ता अपने समर्थकों के साथ ग्रामीणों के बीच बैठकर मतदान से पूर्व लोगों को रुपए देते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला, जिसके बाद विपक्षी दलों ने भाजपा प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने बताया कि चिरैया से एनडीए प्रत्याशी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी जांच कराई गई है। मजिस्ट्रेट के बयान पर पताही थाना में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने आगे कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ किसी भी स्तर पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने सभी राजनीतिक दलों से लोकतांत्रिक मर्यादा और चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह पालन करने की अपील भी की।

इस वीडियो को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने भाजपा प्रत्याशी पर मतदाताओं की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है। वहीं, भाजपा खेमे में इस मुद्दे पर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, वीडियो वायरल होते ही प्रशासनिक अधिकारी देर रात तक सक्रिय हो गए। एक जांच टीम गठित कर वीडियो की सत्यता की पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी में कई अज्ञात लोगों के नाम भी शामिल किए गए हैं, जो मौके पर मौजूद थे।