VIP प्रमुख मुकेश सहनी नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनावः कहा- राज्यसभा नहीं चाहिए, डिप्टी CM बनूंगा

VIP प्रमुख मुकेश सहनी बिहार चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के राज्यसभा प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा, 'हमे राज्यसभा नहीं चाहिए, मुझे डिप्टी CM बनना है।'

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 17, 2025, 3:30:00 PM

बिहार चुनाव में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने साफ कहा है कि वे इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। दरअसल, सहनी आज दरभंगा के गौराबौराम सीट से नामांकन करने वाले थे, लेकिन आख़िरी वक्त पर उन्होंने अपना फैसला बदल दिया और अपने भाई संतोष सहनी को उम्मीदवार बनाया।

सहनी ने कहा कि उन्हें राज्यसभा या एमएलसी की सीट नहीं चाहिए, बल्कि उनका लक्ष्य बिहार में डिप्टी सीएम बनना है। उन्होंने बताया कि वे अब खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए पूरे बिहार में जोरो-शोर से प्रचार करेंगे।

वीआईपी प्रमुख ने विश्वास जताया कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और वे इसके लिए लगातार मेहनत करेंगे। जानकारी के मुताबिक, गठबंधन में सहनी की पार्टी को करीब 15 सीटें मिलने की संभावना है। साथ ही, नाराज चल रहे सहनी को एक राज्यसभा और दो एमएलसी सीटों का ऑफर भी दिया गया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।

वहीं, वीआईपी ने अब तक औराई से भोगेंद्र सहनी, दरभंगा शहरी से उमेश सहनी, और गोपालपुर से प्रेम शंकर यादव को मैदान में उतारा है।मुकेश सहनी के इस कदम को बिहार की राजनीति में एक रणनीतिक दांव के रूप में देखा जा रहा है।