बंपर जीत के बाद सीएम आवास पहुंचे विजय चौधरी-श्याम रजक, जीत के बाद JDU का पोस्टर

बंपर जीत के बाद शनिवार की JDU विधायक विजय चौधरी और श्याम रजक सीएम आवास पहुंचे हैं। श्याम रजक ने कहा कि, बिहार में सीएम नीतीश कुमार के अलावा और कोई दूसरा चेहरा नहीं है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 15, 2025, 10:01:00 AM

बंपर जीत के बाद शनिवार की JDU विधायक विजय चौधरी और श्याम रजक सीएम आवास पहुंचे हैं। श्याम रजक ने कहा कि, बिहार में सीएम नीतीश कुमार के अलावा और कोई दूसरा चेहरा नहीं है। NDA पूरी तरह से एकजुट है।

इधर, बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद जदयू की ओर से पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को धृतराष्ट्र, राबड़ी देवी को गांधारी और तेजस्वी यादव को दुर्योधन के तौर पर दिखाया गया है। जबकि पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय यादव को संजय के रूप में दिखाया गया है।

पटना के बेली रोड में लगे पोस्टर में धृतराष्ट्र को बोलते दिखाया- संजय तुमको क्या दिख रहा है... जिसके जवाब में संजय यादव कहते हैं- महाराज, हमको तो हरियाणा वाला मॉल दिख रहा है।

बता दें कि तेजप्रताप यादव संजय यादव को जयचंद बताते रहे हैं। चुनावी नतीजों के बाद उनकी पार्टी की ओर से किए पोस्ट में भी जयचंद का जिक्र था। लिखा गया- जयचंदों ने RJD को खोखला किया।