वीणा देवी बोलीं- घर से निकले और वोट करें, किसी से डरें नहीं: शहाबुद्दीन की मां ने मतदान किया

मोकामा विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार वीणा देवी और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने मतदान करने से पहले पूजा की।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 06, 2025, 11:41:00 AM

मोकामा विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार वीणा देवी और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने मतदान करने से पहले पूजा की। सूरजभान सिंह ने कहा, 'हमने भगवान से आशीर्वाद लिया है, आज बहुत बड़ा त्योहार है, मैं बिहार के सभी लोगों से अपील करूंगा कि आज भाईचारा दिखाएं, पहले मतदान फिर जलपान।'

मोकामा विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार वीणा देवी ने कहा, 'हमने भगवान के दर्शन किए हैं, हमारी लोगों से अपील है कि घरों से निकलें और वोट करें, किसी से न डरें। हम बस यही कहेंगे कि जैसे हमने शांतिपूर्वक प्रचार किया, वैसे ही शांतिपूर्वक वोट भी करें।'

वहीं सीवान के रघुनाथपुर में शहाबुद्दीन की मां ने अपने पोते ओसामा के लिए मतदान किया। शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने कहा कि, ओसामा की जीत तय है।

वहीं, दानापुर में बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव का मुकाबला RJD उम्मीदवार और बाहुबली रीतलाल यादव से है। रीतलाल यादव भाजपा नेता सत्यनारायण सिन्हा की हत्या के मामले में आरोपी थे। वे अभी 50 लाख रंगदारी मांगने के आरोप में भागलपुर जेल में बंद हैं।

इधर, बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला RJD की टिकट पर वैशाली के लालगंज से अपनी किस्मत आजमा रही हैं। इस सीट से मुन्ना शुक्ला और उनकी पत्नी अनु शुक्ला भी विधायक रह चुकी हैं