पटना से बड़ी खबर — राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज पटना स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने ‘वंदे मातरम्’ को देश की आज़ादी का राष्ट्रीय उदघोष बताते हुए कहा कि इस गीत ने हमेशा देशवासियों के दिलों में देशभक्ति की ज्वाला प्रज्वलित की है। उन्होंने कहा कि यह गीत केवल एक रचना नहीं, बल्कि भारत की आत्मा का स्वर है, जिसने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ पूरे देश को एक सूत्र में बाँधा।
इससे पहले अमित शाह ने X पर भी पोस्ट करते हुए लिखा — ‘वंदे मातरम् केवल शब्दों का संग्रह नहीं, भारत की आत्मा का स्वर है। इस गीत ने क्रांतिकारियों के मन में मातृभूमि के प्रति समर्पण, गर्व और बलिदान की भावना जगाई।’
कार्यक्रम के बाद अमित शाह बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए रवाना हुए। आज उनका जमुई, भागलपुर और पूर्णिया में जनसभाओं का कार्यक्रम है।
पूर्णिया में अमित शाह एक भव्य रोड शो भी करेंगे। यह रोड शो आर.एन. साह चौक स्थित वीर सिंह स्मारक से शुरू होकर लखन लाल चौक, खीरु चौक होते हुए आस्था मंदिर तक जाएगा। वहाँ गृहमंत्री पूजा-अर्चना करेंगे और फिर भाजपा प्रत्याशी विजय खेमका के समर्थन में वोट देने की अपील करेंगे।
रोड शो में एनडीए के कई वरिष्ठ नेता और हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। पूरे कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं।