बिहार में इस बार युवाओं की विजन वाली सरकार बनना तय: मुकेश सहनी

विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज उच्च विद्यालय, भेजा, प्रखंड मधेपुर, विधानसभा फुलपरास, मधुबनी में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमलोग लालू यादव के सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने की लड़ाई लड़ रहे ह

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 06, 2025, 12:46:00 PM

पटना: विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज उच्च विद्यालय, भेजा, प्रखंड मधेपुर, विधानसभा फुलपरास, मधुबनी में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमलोग लालू यादव के सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमारी सोच है कि जो जमीन पर बैठे लोग है उन्हें कुर्सी पर बैठाया जाए।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में इस बार युवाओं की विजन वाली सरकार बननी तय है। हमारी प्राथमिकता युवाओं को प्रदेश में रोजगार मिले। हम एक विजन के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं।

 उन्होंने कहा कि 14 जनवरी को सभी महिलाओं के खाते में 30 हजार रुपये भेजे जाएंगे और बिजली 200 यूनिट मुफ्त दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि हमारी एक अलग सोच है। हमने जो कहा है, उसे पूरा भी करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री के वादे को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा। वे दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन कितनों को रोजगार मिला?