बीजेपी ने 71 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कीः पहली लिस्ट में सम्राट चौधरी और मंगल पांडे को टिकट

विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने मंगलवार को अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 71 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हुई है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 14, 2025, 2:52:00 PM

विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने मंगलवार को अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 71 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हुई है। पहली लिस्ट में दोनों डिप्टी CM सम्राट चौधरी को तारापुर से, विजय सिन्हा को लखीसराय से टिकट दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का टिकट कटा गया है।

इसके अलावा मंत्री मंगल पांडे, नीतीश मिश्रा, नीरज कुमार बबलू, जीवेश मिश्रा, राजू सिंह, कृष्ण कुमार मंटू, सुरेंद्र मेहता, डॉक्टर सुनील कुमार, संजय सरावगी, डॉ. प्रेम कुमार को भी टिकट मिला है। पार्टी 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

पहली लिस्ट के 71 नामों में 9 महिलाएं हैं। इसमें रेणु देवी से लेकर श्रेयसी सिंह तक शामिल हैं