तेजस्वी का वादा: माई-बहिन योजना में एकमुश्त ₹30 हजार, सिंचाई को मुफ्त बिजली और कर्मचारियों का 70 किमी दायरे में तबादला

पटना में मंगलवार, 4 नवंबर को तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनती है तो माई बहिन योजना के तहत महिलाओं को एक साल की पूरी राशि 30 हजार रुपये एक साथ उनके खाते में भेजी जाएगी।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 04, 2025, 10:43:00 AM

पटना में मंगलवार, 4 नवंबर को तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनती है तो माई बहिन योजना के तहत महिलाओं को एक साल की पूरी राशि 30 हजार रुपये एक साथ उनके खाते में भेजी जाएगी। इस योजना के तहत राजद ने हर महीने ढाई हजार रुपये देने का वादा किया है। 

तेजस्वी ने कहा कि सरकार बनने के बाद 14 जनवरी को ही यह राशि महिलाओं को दी जाएगी, ताकि उन्हें तुरंत आर्थिक मदद मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने जीविका दीदी कम्युनिटी मोबिलाइजर को स्थायी करने का भी ऐलान किया और कहा कि उन्हें हर महीने 2 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण और रोजगार सृजन पर पूरी तरह केंद्रित होगी, जिससे हर घर की आर्थिक स्थिति मजबूत हो और बिहार विकास की नई दिशा में आगे बढ़ सके।

माई-बहिन योजना के तहत एक साल का पैसा एक बार में देंगे। 14 जनवरी को महिलाओं के खाते में ₹30 हजार भेजेंगे

सरकारी कर्मचारियों का 70km के दायरे में तबादला

जीविका में CM दीदियां स्थाई होंगी। हर महीने 2 हजार रुपए का मानदेय

सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त, अभी सरकार 55 पैसा प्रति यूनिट लेती है

धान की खरीद में MSP के अतिरिक्त 300 रुपए प्रति क्विंटल देंगे

ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी

पैक्स प्रतिनिधि को जन प्रतिनिधि का दर्जा मिलेगा। मानदे

य भी दिया जाएगा