राबड़ी देवी के पास पहुंची तेजस्वी की शिकायत, बुजुर्ग बोला- आप लोग राघोपुर के साथ सौतेला व्यवहार करते हैं

राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के राघोपुर प्रखंड में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने छोटे पुत्र एवं राजद प्रत्याशी तेजस्वी प्रसाद यादव के समर्थन में रोड शो किया

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 30, 2025, 7:08:00 PM

राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के राघोपुर प्रखंड में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने छोटे पुत्र एवं राजद प्रत्याशी तेजस्वी प्रसाद यादव के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो में राजद कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और जगह-जगह पर लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

उन्होंने लोगों से तेजस्वी यादव के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि राघोपुर के लोगों ने हमारे पूरे परिवार को हमेशा अपार स्नेह दिया है। यहां से लालू प्रसाद यादव, मैं स्वयं और अब तेजस्वी यादव ने जनता की सेवा करने का अवसर पाया है।

एक बुजुर्ग दंपती ने राबड़ी से कहा कि आप लोग राघोपुर को सौतेला समझते हैं। हमारे साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाता है। महिला ने कहा, आपका बेटा काम नहीं करता है। यहां आता भी नहीं है।

लोगों से मिलने के बाद राबड़ी देवी ने कहा, 'राघोपुर के लोग बहुत उत्साहित हैं और तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाएंगे। हमारी सरकार बनने के बाद हम राघोपुर में सभी विकास कार्य करेंगे।'

राघोपुर में महागठबंधन से तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं। NDA ने राबड़ी को हराने वाले सतीश यादव को मैदान में उतारा है।