रिजल्ट से पहले ही तेजप्रताप यादव ने किया ऐलान, बोले- मैं महुआ सीट जीत रहा हूं..

बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर 14 नवंबर को नतीजे आएंगे लेकिन उससे ही सभी दलों की ओर से जीत के दावे तेज हो गए हैं.

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 12, 2025, 7:46:00 PM

बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर 14 नवंबर को नतीजे आएंगे लेकिन उससे ही सभी दलों की ओर से जीत के दावे तेज हो गए हैं. जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने भी अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह महुआ सीट से चुनाव जीत रहे हैं, इसमें कहीं कोई संशय नहीं

मैं महुआ सीट जीत रहा हूं. हम जश्न की तैयारी नहीं करते हैं. हम लोग काम की तैयारी करते हैं.

वहीं, एग्जिट पोल के अनुमान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि मैं एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता. उन्होंने कहा कि हम नहीं कह सकते कि 14 नवंबर को क्या होगा. देखते हैं क्या होता है. लेकिन वह महुआ से चुनाव जीत रहे हैं.

पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव इस बार अपनी पार्टी (जनशक्ति जनता दल) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, उनका मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल के कैंडिडेट मुकेश कुमार रोशन से है. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने संजय कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावे जन सुराज पार्टी से इंद्रजीत प्रधान और बहुजन समाज पार्टी से रिमझिम देवी मैदान में हैं.