तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर छोटे भाई तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है। तेजप्रताप यादव ने कहा, 'राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर लालू यादव की छत्रछाया है। जो लोग जननायक बता रहे हैं, जननायक नहीं बताना चाहिए।
तेजप्रताप यादव ने कहा, मेरे ऊपर बिहार के युवाओं, महिलाओं और गरीबों की छत्रछाया है। उन्होंने तेजस्वी पर तंज करते हुए कहा कि वो अपने बलबूते कुछ करके दिखाएं तो जानूंगा।
इससे पहले भी तेजप्रताप ने तेजस्वी पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि, 'जननायक कर्पूरी जी हैं। लोहिया जी हैं। तेजस्वी जी जननायक नहीं हैं। वो हमारे पिता के बूते हैं। तब वो अपने बूते आएंगे तब हम उन्हें जननायक कहेंगे।'
तेजप्रताप ने आगे कहा, 'हम लगातार महुआ का दौरा कर रहे हैं। जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहां इंजीनियरिंग कॉलेज बनाएंगे। महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनवाएंगे और इंडिया पाकिस्तान का मैच करवाएंगे।'