राघोपुर में तेजप्रताप की चुनौती: “एक नहीं, दो जगह हेलीकॉप्टर उतारूंगा”, भाई तेजस्वी के खिलाफ दिखाया तेवर

महुआ से चुनाव मैदान में उतरे तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार, राहुल गांधी और महुआ विधायक पर तीखा हमला बोला.

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 03, 2025, 1:30:00 PM

महुआ से चुनाव मैदान में उतरे तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार, राहुल गांधी और महुआ विधायक पर तीखा हमला बोला. तेजप्रताप ने कहा कि नीतीश का पीएम मोदी के साथ न दिखना उनका मामला है, जबकि राहुल गांधी को उन्होंने 'रसोइया' बताते हुए तंज कसा कि वे देश चलाने की बजाय मछली पकड़ने में लगे हैं.

चुनावी क्षेत्र का दौरा करने के बाद तेजप्रताप ने मीडिया से बात की और इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर भी प्रतिक्रिया दी और राहुल गांधी को 'रसोइया' बताया. तेजप्रताप ने तेजस्वी यादव के चुनावी क्षेत्र राघोपुर को लेकर कहा कि वह वहां दो जगह हेलीकॉप्टर उतारेंगे.

जब तेजप्रताप से पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब नजर क्यों नहीं आते, तो उन्होंने कहा, "अब नहीं दिखते हैं तो उनका मैटर है, उनका पार्टी का मामला है, इसमें हम क्या बोल सकते हैं." उन्होंने यह भी कहा, "अगर नीतीश कुमार किनारे किए जा रहे हैं तो वह उनका अंदरूनी मामला है, हम इसमें कुछ नहीं बोल सकते."

महुआ सीट से अपनी उम्मीदवारी पर बोलते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा, "कल वो महुआ गए थे, और वहां जनता पर लाठीचार्ज करवाया गया. वीडियो जगजाहिर है कि किस तरह गरीब जनता को पीटा गया. ये लोग सामाजिक न्याय की बात करते हैं और उसी जनता को पिटवा रहे हैं." तेजप्रताप ने राघोपुर के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वहां उनके प्रोग्राम होते हैं और वह राघोपुर में एक नहीं, बल्कि दो जगह हेलीकॉप्टर उतारेंगे.

राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए तेजप्रताप ने कहा, "राहुल गांधी का काम है मोटरसाइकिल चलाना, फटफटी चलाना और मछलियां पकड़ना. ऐसे में देश अंधकार में चला जाएगा. रोजगार की बात करते हैं, लेकिन रोजगार कहीं मिल नहीं रहा." उन्होंने आगे कहा, "मछली पकड़ने दीजिए उन्हें, वही उनका माहौल है. असल में उन्हें रसोइया होना चाहिए था, नेतागिरी में कहां आ गए."