नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव आज 37 साल के हो गए। शनिवार की रात 12 बजे परिवार के साथ केक काटकर उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया।
परिवार के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। तेजस्वी की पत्नी राजश्री, बहन मीसा भारती और बच्चे भी सेलिब्रेशन में शामिल रहे।
तेजप्रताप यादव ने भी तेजस्वी को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि मेरा आशीर्वाद है वो आगे बढ़े।
तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर उनका जन्मदिन मनाते हुए तस्वीरें साझा कीं और लिखा कि, उम्र कम, लेकिन इरादे मजबूत और नीयत साफ... बिहार के युवाओं की उम्मीद तेजस्वी।
बहन मीसा भारती ने कहा ईमानदारी तुम्हें नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी, तुम हमेशा स्वस्थ, खुश और सफल रहो। तुम्हारी मेहनत और ईमानदारी तुम्हें नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
उम्र कच्ची, मगर नियत सच्ची और जुबान पक्की कर्मवीर - कर्तव्यनिष्ठ हमारा भाई तेजस्वी
"तुम्हारा हर सपना साकार हो, तुम बिहार के नौजवानों के साथ - साथ तमाम बिहारवासियों के सपनों को हकीकत में बदलो और तुम्हारा जीवन सदैव खुशियों से भरा हो.. तुम बिहार के हर घर की ख़ुशी की वजह बनो, तुम वंचितों की आवाज बनो, जन - जन की आस एवं विश्वास बनो, तुम जनता व् जम्हूरियत की ढाल बनो " इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ तुम्हें जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई, ढेर सारा प्यार -आशीर्वाद और स्नेह .. भाई