गयाजी में मंच से बोले- सभा में हरा गमछा देखकर भड़के तेजप्रताप... उतरवाकर माने

गयाजी में जनशक्ति जनता दल के मुखिया तेज प्रताप यादव आज वजीरगंज में जनसभा की। इस दौरान हरे रंग के गमछे को देकर वो भड़क गए।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 07, 2025, 5:30:00 PM

गयाजी में जनशक्ति जनता दल के मुखिया तेज प्रताप यादव आज वजीरगंज में जनसभा की। इस दौरान हरे रंग के गमछे को देकर वो भड़क गए। उन्होंने मंच से कहा कि 'अभी एगो हरा पार्टी वाला आ गया है, जयचंदवा के पार्टी का है। ई गमछा हटाओ। तुम हटाओगे या पुलिस से हटवाए। यहां भगवान कृष्ण का गमछा पीला रंग का चलेगा।

पांच जयचंदों ने मिलकर हमको घर और संगठन से बाहर किया है। हम उन जयचंदों को सलाम करते हैं, जिन्होंने हमें बाहर करवाया। हम जनता के बीच हैं। जनता ही हमारा घर है।

तेजप्रताप यादव ने राजद के विधायक भाई वीरेंद्र को गुंडा और मवाली बताया है। उन्होंने कहा कि, ऐसे ही लोगों ने बिहार को बर्बाद किया है। आज पटना एयरपोर्ट पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह और तेजप्रताप आमने-सामने हुए लेकिन दोनों ने एक दूसरे को इग्नोर किया।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहल चरण के मतदान के दौरान राजद प्रत्याशी भाई वीरेंद्र को एक पुलिस अफसर से भिड़ गए थे। मनेर विधानसभा के महिनावां हाईस्कूल स्थित मतदान केंद्र पर एक वृद्ध महिला की मदद कर रहे पुलिस अधिकारी को धमकी देने के मामले में पुलिन ने RJD कैंडिडेट भाई वीरेंद्र के खिलाफ मनेर थाना में केस दर्ज कर लिया है। भाई वीरेन्द्र पर सहायक पुलिस अवर निरीक्षक को जला देने की धमकी देने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप है।