मोहनियां सीट से तेजस्वी यादव को झटका: श्वेता सुमन का नामांकन रद्द

कैमूर के मोहनिया विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की प्रत्याशी श्वेता सुमन के नामांकन रद्द हो गया है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 22, 2025, 1:39:00 PM

कैमूर के मोहनिया विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द हो गया है। भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत कर नामांकन में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। आयोग की जांच के बाद नामांकन खारिज कर दिया गया। इससे राजद को बड़ा झटका लगा है।

भाजपा ने आरोप लगाया था कि श्वेता सुमन ने वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में अपने नामांकन पत्र में स्थायी पता उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले का दर्शाया था। वहीं, वर्ष 2025 के इस चुनाव में उन्होंने खुद को बिहार की निवासी बताते हुए नामांकन दाखिल किया है। भाजपा नेताओं का कहना था कि अलग-अलग चुनावों में स्थायी निवास की भिन्न जानकारी देना भ्रामक और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।

चुनाव आयोग ने बीजेपी की शिकायत पर गौर किया और श्वेता सुमन के डॉक्यूमेंट्स की जांच की. जांच में पाया गया कि श्वेता ने 2020 के चुनाव में भी मोहनिया से नामांकन दाखिल किया था, जिसमें उन्होंने अपना पता उत्तर प्रदेश के चंदौली, सकलडीहा विधानसभा के रूप में दर्ज कराया था. हालांकि, इस बार उन्होंने बिहार का पता दिया था, लेकिन चुनाव आयोग ने इसे पर्याप्त सबूत नहीं माना और उनका नामांकन रद्द कर दिया.

नामांकन रद्द होने पर नाराजगी जताते हुए श्वेता सुमन ने कहा, 'बीजेपी और उनके उम्मीदवार को मुझ से, मेरी पार्टी और आरजेडी की सरकार के आने का डर है. इसी लिए वह अन्याय कर रहे हैं. सोच लीजिए एक व्यक्ति को चुनाव नहीं लड़ने दिया जा रहा, लोकतंत्र में ये अधिकार नहीं.'

वहीं, इसी सीट से जन सुराज पार्टी की उम्मीदवार गीता पासी का नामांकन स्वीकार कर लिया गया है. हालांकि, अभी तक आधिकारिक पुष्टि बाकी है.

मोहनिया विधानसभा (204) सीट पर अब मुकाबला और दिलचस्प होता जा रहा है. नामांकन रद्द होने के बाद आरजेडी समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है, जबकि जन सुराज खेमे में खुशी का माहौल है.

चुनाव कार्यालय की ओर से फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.