बिहार चुनाव को लेकर हलचल तेज है। इस बीच वैशाली जिले की लालगंज विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी शिवानी शुक्ला चुनाव प्रचार के दौरान रोती-बिलखती नजर आई हैं। दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि लालगंज जेल में बंद शिवानी शुक्ला के पिता मुन्ना शुक्ला को अब भागलपुर जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि लालगंज की जेल में बंद मुन्ना शुक्ला को लेकर यह शिकायत सामने आई थी कि वो जेल से ही लगातार फोन पर बातचीत कर रहे हैं और इससे चुनाव प्रभावित हो सकता है
इस बीच उनकी बेटी लालगंज विधानसभा से RJD प्रत्याशी शिवानी शुक्ला ने सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, 'उनके पिता को भागलपुर जेल भेजकर प्रताड़ित और टॉर्चर किया जा रहा है।
मेरे पापा को मरवाने की साजिश चल रही है। जो इंसान किसी से मिलने या बात करने में असमर्थ है, उसे बिना वजह भागलपुर भेजा जा रहा है। अगर पापा को एक खरोंच भी आई तो मैं इस सरकार को छोडूंगी नहीं। मैं एक वकील हूं और अपने अधिकारों से वाकिफ हूं।'
मैं वकील हूं। कानून जानती हूं। पापा को पटना से भागलपुर जेल भेजने का कोई मतलब नहीं था। उन्हें क्यों भेजा गया पता नहीं।
अन्नु शुक्ला ने कहा, 'छठी माई और लालगंज की जनता का मुझे आशीर्वाद चाहिए। मैं हाथ जोड़कर आपके चरण पकड़ती हूं, मेरे पति मुन्ना शुक्ला को भागलपुर जेल भेज दिया गया है। मेरा परिवार जनता को मुझे सपोर्ट चाहिए। आपके बेटे के साथ क्या हो रहा है, इसे देखिए।