सासाराम में शाह बोले- हमें घुसपैठियों का वोट नहीं चाहिए, युवा, जीविका दीदियों के वोट से जीतेंगे

आज मैं सासाराम में खड़ा होकर आप सभी से सीधे बोल रहा हूँ — यह बिहार का फैसला करने का समय है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी की जो बातें यहाँ आईं, वे साफ हैं:

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 09, 2025, 2:16:00 PM

आज मैं सासाराम में खड़ा होकर आप सभी से सीधे बोल रहा हूँ — यह बिहार का फैसला करने का समय है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी की जो बातें यहाँ आईं, वे साफ हैं: पहले चरण में लालू का सूपड़ा साफ हो गया, और अब फिर से NDA की सरकार बनना तय है — पर तय होने का मतलब यह नहीं कि हम आराम कर लें। सजग होना होगा। अगर जरा सी भी गलती हुई तो फिर से जंगलराज आ सकता है।

इस बार जंगलराज का चेहरा बदला हुआ है — पर जो भी आएगा, उसका नतीजा वही होगा: बिहार का विकास रुकेगा, सबका जीवन असुरक्षित होगा। राहुल और लालू के बेटे ने कुछ दिन पहले यात्रा निकाली — हम आरोप लगाते हैं कि उनकी नीयत घुसपैठियों को बचाने की है, नौजवानों को नौकरी नहीं दे कर वे गलती कर रहे हैं। हमारी सरकार ने अन्याय और आतंक के खिलाफ कड़ा रुख रखा है — जब आतंक हमारे घरों पर हमला करते हैं तो हमारी ताकत और साहस ही उन्हें मिटाती है। अगर आतंकियों ने गोली चलाई तो हम मजबूती से और निर्णायक तरीके से जवाब देंगे — और सुरक्षा का सारा इंतजाम बिहार में ही होगा।

भाइयों और बहनों, वोट एक भाषा है — विकास का, सुरक्षा का, सम्मान का। कमल या तीर — आपका छोटा-सा कदम बिहार की दिशा बदल देगा। इसलिए आओ हम सब मीठे से नहीं, समझदारी से वोट डालें; अपने बच्चों के भविष्य, अपने खेतों और शहरों के विकास के लिए मतदान करें। NDA की सरकार ही ठोस योजनाओं के साथ निर्माण करेगी, रोजगार बढ़ाएगी और कानून-व्यवस्था मजबूत करेगी।

आज आपका एक वोट तय करेगा — विकास आगे बढ़ेगा या फिर पुरानी गलत नीतियाँ लौटेंगी। सतर्क रहिए, सोच-समझकर मतदान कीजिए और बिहार को मजबूती से आगे बढ़ाइए। धन्यवाद — जय हिन्द!