केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्णिया में कहा, आने में 5 साल में हम बिहार में 25 चीनी मिल लगाएंगे। उसमें से एक पूर्णिया के बनमनखी में लगेगी। हम विकास की बात करते हैं, वो जंगलराज वाले विकास नहीं कर सकते हैं।'
'ये चुनाव दो खेमों में बंटा है। एक ओर बिखरा हुआ महाठगबंधन है। दूसरी ओर पांडव की तरह पूरी मजबूती से एक साथ खड़ा एनडीए है। पहले फेज की वोटिंग में लालू-तेजस्वी का सूपड़ा साफ हो चुका है। 160 से ज्यादा सीटें जीत कर हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रहे हैं।'
मैं सीमांचल की धरती से पूछता हूं घुसपैठियों को बाहर करना चाहिए या नहीं। अभी राहुल-तेजस्वी ने घुसपैठिए बचाओ यात्रा निकाली थी। मैं कहना चाहता हूं हम एक-एक घुसपैठिए को बाहर करके रहेंगे। यहां जितनी भी अवैध धंधे जंगलराज में घुसपैठियों ने बनाए हैं, उसे हम उखाड़ फेंकेंगे।
शाह ने कहा, 'कांग्रेस और RJD वालों ने राम मंदिर का विरोध किया। इन लोगों ने सालों तक राम मंदिर का काम लटकाया। मोदी जी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाया। अब हम सीता जी का भव्य राम मंदिर बनाने जा रहे हैं।
सीतामढ़ी से सीधे अयोध्या के लिए सीधे ट्रेन चलाने जा रहे हैं। RJD और कांग्रेस वालों ने कभी राम और सीता का सम्मान नहीं किया। मैं पूर्णिया की धरती से कहना चाहता हूं, जितना जोर लगाना है, लगा लो। हम सीतामढ़ी में मां जानकी का मंदिर बनाकर ही रहेंगे। ढाई साल में साढ़े 8 सौ करोड़ की लागत से मंदिर बनाएंगे।'