महागठबंधन में आज सीट शेयरिंग का ऐलानः दिल्ली में होगी घोषणा, राहुल गांधी-खड़गे की मौजूदगी में तय होगा फॉर्मूला

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। एनडीए ने आखिरकार सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया, जिसके बाद अब सबकी निगाहें महागठबंधन पर टिक गई हैं

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 13, 2025, 7:30:00 AM

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। एनडीए ने आखिरकार सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया, जिसके बाद अब सबकी निगाहें महागठबंधन पर टिक गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन की ओर से भी आज शाम तक सीट बंटवारे का ऐलान हो सकता है। कांग्रेस नेताओं ने संकेत दिए हैं कि अब ज्यादा समय नहीं बचा है, इसलिए जल्द से जल्द सीटों का फार्मूला तय कर लिया जाएगा।

इसी बीच दिल्ली में आज कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में बिहार सीट शेयरिंग पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।

रविवार को ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंचे थे। आज यानी सोमवार को दोनों नेताओं की कांग्रेस हाईकमान राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मुलाकात तय मानी जा रही है। इस बैठक में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और महागठबंधन के अन्य प्रमुख नेता भी शामिल होंगे। चर्चा है कि महागठबंधन की सीटों का औपचारिक ऐलान दिल्ली में ही संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए किया जा सकता है।

बैठक के बाद लालू परिवार आज शाम तक पटना लौट आएगा। पटना पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव अपने एक पोलो रोड स्थित आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक करेंगे, जिसमें आरजेडी प्रत्याशियों के नामों पर मंथन होगा। माना जा रहा है कि आरजेडी की पहली लिस्ट अगले 24 घंटों के भीतर जारी हो सकती है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि महागठबंधन की सीट शेयरिंग में किस पार्टी को कितनी हिस्सेदारी मिलती है और क्या सब दलों में सहमति बन पाती है या फिर मतभेद किसी नए विवाद की शुरुआत करेंगे। बिहार की सियासत में आज का दिन बेहद अहम साबित हो सकता है।