पटना एयरपोर्ट पर हंगामा, राजेश राम- शकील अहमद जान बचाकर भागे, 5 करोड़ में टिकट बेचने का लगा आरोप

पटना में महागठबंधन के भीतर टिकट बंटवारे को लेकर घमासान तेज हो गया है। देर शाम पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 15, 2025, 8:21:00 PM

पटना में महागठबंधन के भीतर टिकट बंटवारे को लेकर घमासान तेज हो गया है। देर शाम पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से लौटे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, एआईसीसी प्रभारी कृष्ण अल्लावरु और वरिष्ठ नेता शकील अहमद जैसे ही एयरपोर्ट पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने उनका घेराव कर लिया।

बिक्रम विधानसभा क्षेत्र से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेताओं पर टिकट बेचने का आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की — “शकील अहमद चोर है” के नारे गूंज उठे। इस दौरान माहौल इतना बिगड़ गया कि हाथापाई तक की नौबत आ गई। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं को पप्पू यादव के समर्थक मनीष रिसीव करने पहुंचे थे, लेकिन गुस्से में आए कार्यकर्ताओं ने मनीष को दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया।

स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस ने बीच-बचाव किया, लेकिन अफरा-तफरी के बीच शकील अहमद किसी तरह अपनी गाड़ी में बैठकर एयरपोर्ट से रवाना हुए। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पार्टी नेताओं ने करोड़ों रुपए लेकर टिकट बेचे हैं। कांग्रेस में अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ गई है, और यह विवाद महागठबंधन की एकजुटता पर भी सवाल खड़े कर रहा है। बिहार में टिकट बंटवारे का यह घमासान अब सियासी तूफान बनता दिख रहा है।