मोकामा में राजद प्रत्याशी वीणा देवी के काफिले पर हमला, बाल-बाल बची

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा में हिंसक झड़पों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को महागठबंधन (राजद) प्रत्याशी वीणा देवी के काफिले पर अज्ञात उपद्रवियों ने पंडारक गांव के पास हमला कर दिया।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 31, 2025, 3:28:00 PM

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा में हिंसक झड़पों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को महागठबंधन (राजद) प्रत्याशी वीणा देवी के काफिले पर अज्ञात उपद्रवियों ने पंडारक गांव के पास हमला कर दिया। हमलावरों ने वीणा देवी के काफिले पर ईंट-पत्थर फेंके, जिससे उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी का शीशा टूट गया और दो अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

वीणा देवी, बाहुबली और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी हैं। बताया जा रहा है कि घटना के समय वे चुनाव प्रचार के सिलसिले में क्षेत्र का दौरा कर रही थीं। सूत्रों के अनुसार हमला होते ही सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। वीणा देवी के समर्थक इसे राजनीतिक हमला करार दे रहे हैं।

यह हमला ऐसे समय हुआ है जब एक दिन पहले मोकामा टाल के तारतार गांव में जन सुराज उम्मीदवार प्रियदर्शी पीयूष के समर्थक दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह सहित पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

लगातार दो घटनाओं से मोकामा क्षेत्र में राजनीतिक माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया है। प्रशासन ने दोनों घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और चुनावी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र में गुटीय राजनीति और पुराने रंजिश के कारण माहौल और अधिक गरमाता जा रहा है।