बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे शुक्रवार (14 नवंबर, 2025) को जारी होंगे. उससे पहले जारी हुए एग्जिट पोल के आंकड़ों पर बयानबाजी शुरू है. वजह है कि ज्यादातर एजेंसियां एनडीए की सरकार बना रही हैं. वहीं विपक्ष का दावा है कि महागठबंधन की सरकार बनेगा.
आरजेडी नेता और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने तो एग्जिट पर पर सवाल उठाया है, साथ ही यह कहा है कि उनकी सरकार बनेगी और 18 नवंबर को शपथ ग्रहण होगा. इस बीच बीजेपी नेता रामकृपाल यादव ने उन पर पलटवार किया है.
दानापुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने को मीडिया से बातचीत में बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर कहा, "तेजस्वी यादव हार गए हैं और वो अपनी हार को स्वीकार नहीं रहे हैं… कभी चुनाव आयोग पर, कभी मीडिया पर, कभी एग्जिट पोल पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. जनता का जनादेश स्वीकारना चाहिए. एग्जिट पोल कभी झूठा नहीं होता..."
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल पर कहा, "बिहार में बदलाव के लिए जनता ने वोट दिया है और बिहार में बदलाव होने जा रहा है और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. इंडिया गठबंधन को रोकने के लिए बीजेपी जानबूझकर एग्जिट पोल करवा रही है और अपने लोगों से करवा रही है."