कैमूर में PM बोले- मारब सिक्सर के 6 गोली छाती में... गाने जंगलराज की आहट

कैमूर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण की वोटिंग के बाद राजद और कांग्रेस वालों के गुब्बारे की हवा निकलने लगी है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 07, 2025, 5:20:00 PM

कैमूर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण की वोटिंग के बाद राजद और कांग्रेस वालों के गुब्बारे की हवा निकलने लगी है। उन्होंने दावा किया कि बिहार के नौजवानों ने विपक्ष की सारी प्लानिंग फेल कर दी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जंगलराज के युवराज जो वादे कर रहे हैं, उनसे जब पूछा जाए कि कैसे पूरा करेंगे, तो उनके मुंह में “दही जम जाती है।” उन्होंने कहा कि राजद के प्रचार गानों से उनकी सोच साफ झलकती है।

पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा, “राजद वालों के प्रचार गीतों में लाइन है – ‘आएगी भइया की सरकार, बनेंगे रंगदार।’ यानी ये इंतजार कर रहे हैं कि कब सरकार आए और फिर से रंगदारी और जंगलराज शुरू हो।”

उन्होंने कहा कि एक और गाने में शब्द हैं – ‘मारब सिक्सर के 6 गोली छाती में’। पीएम ने कहा कि यह उनकी सोच को दर्शाता है कि अगर वे सत्ता में आए, तो फिर से वही पुराना दौर लौटेगा — जब डर और दहशत का माहौल था।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि RJD के मेनिफेस्टो पर कांग्रेस चुप है, दोनों पार्टियों के बीच गहरी खाई बन चुकी है।

राम मंदिर के मुद्दे पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “ये लोग दुनियाभर में घूमते हैं, लेकिन अयोध्या नहीं जाते। इन्हें प्रभु श्रीराम में आस्था नहीं है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद की राजनीति “राम विरोध” पर टिकी है, लेकिन जनता अब सच्चाई समझ चुकी है।