PM मोदी बोले- RJD ने कट्टे के बल पर CM पद लिया, कट्टा-क्रूरता इनकी पहचान है

आरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की राजनीति पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि वे जनता को अंदर की बात बताना चाहते हैं

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 02, 2025, 2:37:00 PM

आरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की राजनीति पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि वे जनता को अंदर की बात बताना चाहते हैं। नामांकन वापसी की प्रक्रिया से पहले बिहार में गुंडागर्दी का खेल खेला गया था। कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि मुख्यमंत्री पद आरजेडी (RJD) के पास जाए, लेकिन आरजेडी ने कांग्रेस पर दबाव बनाकर यह पद अपने कब्जे में ले लिया। पीएम मोदी ने कहा, “आरजेडी ने कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री पद चोरी कर लिया।”

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और आरजेडी के बीच भयंकर झगड़ा चल रहा है। दोनों दलों में इतनी दुश्मनी बढ़ गई है कि चुनाव के बाद ये एक-दूसरे का सिर फोड़ने लगेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे लोग कभी बिहार का भला नहीं कर सकते।

कांग्रेस और आरजेडी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद कांग्रेस की नींद उड़ी हुई है। धमाके पाकिस्तान में हुए, लेकिन सदमा शाही परिवार को लगा। कांग्रेस आज भी उस सदमे से बाहर नहीं निकल पाई है।

प्रधानमंत्री ने जनता से कहा कि विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और आरजेडी ने बिहार पर वर्षों तक राज किया, लेकिन राज्य को केवल पिछड़ापन, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी दी।

मोदी ने कहा, “जहां कट्टा और क्रूरता का राज होता है, वहां कानून दम तोड़ देता है। जहां कटुता बढ़ाने वाली कांग्रेस और आरजेडी होती हैं, वहां समाज में सद्भाव खत्म हो जाता है। जहां भ्रष्टाचार का बोलबाला हो, वहां सामाजिक न्याय नहीं मिलता।”

उन्होंने जनता से अपील की कि वे बिहार को नई दिशा देने के लिए एनडीए (NDA) को समर्थन दें, ताकि राज्य विकास, सुशासन और रोजगार के मार्ग पर आगे बढ़ सके।