कोसी-सीमांचल में पीएम मोदी की बड़ी रैली: 30 एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील, मंच पर दिखी पूरी टीम

आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के कोसी-सीमांचल क्षेत्र में एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। यह सभा आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 03, 2025, 10:52:00 AM

आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के कोसी-सीमांचल क्षेत्र में एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। यह सभा आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई है। प्रधानमंत्री मोदी आज दो जिलों के लगभग 30 विधानसभा क्षेत्रों के एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे।

उनका पहला कार्यक्रम सुबह 11 बजे सहरसा में तय है, जहां वे पटेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री कटिहार पहुंचेंगे, जहां वे दूसरी जनसभा में क्षेत्र के मतदाताओं से सीधे संवाद करेंगे।

सहरसा की सभा में प्रधानमंत्री के साथ मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, और सहरसा, मधेपुरा व सुपौल जिलों के 13 विधानसभा सीटों के एनडीए प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। वहीं कटिहार की सभा में पूर्णिया और आसपास के क्षेत्रों के उम्मीदवार मंच साझा करेंगे।

प्रधानमंत्री की सभा में जिन प्रमुख सीटों के प्रत्याशी शामिल रहेंगे, उनमें सोनबरसा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर, मधेपुरा, सुपौल, पिपरा, निर्मली और त्रिवेणीगंज शामिल हैं। इन सभी सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है।

सभा को लेकर जिला प्रशासन और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। सहरसा के पटेल मैदान में करीब 13 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं, जिनमें से 500 सीटें वीआईपी अतिथियों के लिए आरक्षित रखी गई हैं। मैदान और उसके आसपास के इलाके को कई सुरक्षा जोनों में बाँटा गया है। सुरक्षा एजेंसियां ड्रोन की मदद से क्षेत्र की रियल-टाइम निगरानी कर रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की यह जनसभा चुनावी दृष्टि से बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि कोसी-सीमांचल की सीटें बिहार की राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाती हैं। जनता की भीड़ और जोश से यह साफ है कि इस क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गर्म हो चुका

है।