बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। 14 नवंबर को आने वाले रिजल्ट से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से एक्टिव मोड में दिखाई दे रहे हैं। बुधवार सुबह उनका दिन शुरू हुआ मेदांता अस्पताल से, जहाँ उन्होंने अपने रूटीन हेल्थ चेकअप करवाया।
चेकअप के बाद मुख्यमंत्री सीधे पहुंचे पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर। यहाँ उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और बिहार की शांति और समृद्धि की कामना की।
मंदिर दर्शन के बाद सीएम का अगला पड़ाव रहा पटना हाईकोर्ट के पास स्थित ऐतिहासिक मजार। यहाँ उन्होंने चादरपोशी की और राज्य में अमन-चैन की दुआ मांगी।
नीतीश कुमार का यह धार्मिक दौरा ऐसे वक्त में हुआ है जब बिहार की राजनीति अपने निर्णायक मोड़ पर खड़ी है। एनडीए और महागठबंधन – दोनों की साख इस चुनाव में दांव पर लगी है।
इससे एक दिन पहले, मंगलवार को, मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। यह बैठक करीब 15 मिनट चली, जिसे राजनीतिक हलकों में अहम माना जा रहा है।
चुनावी नतीजों से ठीक पहले नीतीश कुमार का यह दौरा और मुलाकातें संकेत दे रही हैं कि बिहार की सियासत में अभी बहुत कुछ तय होना बाकी है।