औरंगाबाद में नीतीश बोले- वो हटा तो पत्नी को CM बनवाया, उनलोगों ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया

औरंगाबाद जिले के रफीगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 08, 2025, 11:12:00 AM

औरंगाबाद जिले के रफीगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार की हालत बेहद खराब थी। उस समय की सरकार ने जनता के लिए कोई काम नहीं किया, बल्कि सिर्फ अपने परिवार के हित में राजनीति की। नीतीश कुमार ने कहा कि जब वो लोग सत्ता से हटे, तो अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया, लेकिन जनता के जीवन में कोई सुधार नहीं लाया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे आने से पहले बिहार में भय का माहौल था। न सड़क थी, न बिजली, न इलाज, न शिक्षा की व्यवस्था। लोग शाम के बाद घर से बाहर निकलने से डरते थे। मगर हमने कानून का राज स्थापित किया और हर वर्ग के हित में काम किया।” उन्होंने बताया कि 2006 में कब्रिस्तानों की घेराबंदी का काम शुरू कराया गया ताकि किसी तरह का धार्मिक विवाद न हो। 2016 में पुराने हिंदू मंदिरों की भी घेराबंदी कराई गई।

नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने धर्म और जाति से ऊपर उठकर विकास को प्राथमिकता दी। “चाहे हिंदू हो या मुस्लिम, सबके लिए हमने बराबर काम किया,” उन्होंने कहा।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 2018 तक हर घर तक बिजली पहुंचाई गई, और अब राज्य के लोग बेखौफ होकर जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले जहाँ लोग डर के मारे घरों में बंद रहते थे, अब बच्चे, लड़के-लड़कियाँ आराम से घूम सकते हैं।

सभा के अंत में उन्होंने अगले पांच सालों के लिए 1 करोड़ नौकरी और रोजगार देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि बिहार आज देश की प्रगति में अहम भूमिका निभा रहा है, और आने वाले वर्षों में इसे और आगे ले जाने के लिए उनकी सरकार पूरी तरह समर्पित है।