बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आरा और नवादा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। साथ ही पटना में 2.8 किमी लंबा रोड शो भी करेंगे। पीएम मोदी रोड शो के जरिए पटना की 14 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश करेंगे।
पीएम मोदी का रोड शो कदमकुआं के दिनकर चौक से शुरू होगा, जो पटना के प्रमुख इलाकों से होते हुए आगे बढ़ेगा। रोड शो शाम 5 बजे से शुरू होने की संभावना है। पूरे रास्ते में 10 स्वागत पॉइंट बनाए जा रहे हैं, जहां प्रधानमंत्री का स्वागत फूल, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा।
दिनकर चौराहा से शुरू होकर पीएम मोदी का रोड शो गांधी मैदान के उद्योग भवन तक खत्म होगा। पीएम के रोड शो में सीएम नीतीश शामिल नहीं होंगे। वो आज मुंगेर, बेगूसराय, सहरसा और मधेपुरा में जनसभा करेंगे। इसके बाद रात में मधेपुरा में ही रुकेंगे।
वहीं 4 नवंबर को पीएम मोदी बिहार की महिलाओं के साथ ऑनलाइन संवाद करेंगे, जबकि पहले फेज के वोटिंग वाले दिन यानी 6 नवंबर को उनकी गलपुर एयरपोर्ट मैदान और अररिया के फारबिसगंज में जनसभा होगी।