रिकॉर्ड वोटिंग से खुश हुए नीतीश कुमार, बोले- अब बिहार को टॉप स्टेट बनाना है

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सफलता पूर्वक पूरी हो चुकी है। इस चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर जनता ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 07, 2025, 4:47:00 PM

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सफलता पूर्वक पूरी हो चुकी है। इस चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर जनता ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। कुल 1314 उम्मीदवारों का भाग्य अब ईवीएम में बंद हो चुका है। पहले चरण में मतदान प्रतिशत पिछले चुनावों की तुलना में अधिक रहा, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि जनता बिहार के भविष्य को लेकर सजग और उत्साहित है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस ऐतिहासिक मतदान के लिए बिहार की जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने अपने एक्स (X) अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा- "बिहार को सबसे अधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने का अब समय आ गया है। लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, बल्कि यह हमारा दायित्व भी है।" उन्होंने जनता से दूसरे चरण के मतदान (11 नवंबर) में भी इसी जोश और जिम्मेदारी के साथ भाग लेने की अपील की।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का नहीं, बल्कि बिहार के विकास के नए अध्याय की शुरुआत का चुनाव है। उन्होंने एनडीए गठबंधन की नीतियों और योजनाओं को जनहित से जोड़ते हुए कहा कि राज्य के हर वर्ग का विकास उनकी प्राथमिकता है।

ऐसे में माना जा रहा है कि पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान एनडीए के लिए उत्साहजनक संकेत है। वहीं, महागठबंधन भी मत प्रतिशत बढ़ने को अपने पक्ष में बता रहा है। अब सबकी निगाहें 11 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान और 14 नवंबर को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं, जो तय करेंगे कि बिहार की सत्ता किसके हाथ में जाएगी।