बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है। आज सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर जिले में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री का पहला कार्यक्रम गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के तीनटंगा में आयोजित किया गया है, जहाँ उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए राज्य में हुए विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर अपनी सरकार की उपलब्धियाँ गिनाईं।
नीतीश कुमार ने कहा कि, "पहले बिहार की स्थिति बहुत खराब थी। लोग शाम के बाद घरों से बाहर निकलने से डरते थे। लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। बच्चे, लड़के-लड़कियाँ सुरक्षित माहौल में बेझिझक घूम सकते हैं।" उन्होंने पुराने दौर को “फालतू सरकार का समय” बताते हुए कहा कि उस समय हिंदू-मुस्लिम झगड़े, पढ़ाई और इलाज की बदतर स्थिति, खराब सड़कें और बिजली की कमी जैसी समस्याएँ आम थीं। नीतीश ने दावा किया कि उनकी सरकार ने इन सभी क्षेत्रों में सुधार कर बिहार को विकास की राह पर लाया है।
पहली सभा के बाद मुख्यमंत्री का दूसरा कार्यक्रम गोराडीह के मुक्तपुर उच्च विद्यालय खेल मैदान में होगा। इसके बाद तीसरी सभा सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के करहरिया स्थित देवी प्रसाद महतो उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित की जाएगी।
गोपालपुर सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। यहाँ जदयू ने अपने सिटिंग विधायक गोपाल मंडल का टिकट काटकर, हाल ही में आरजेडी से जदयू में शामिल हुए बुलो मंडल को उम्मीदवार बनाया है।
नीतीश कुमार ने मंच से कहा कि आज बिहार में कानून-व्यवस्था मजबूत है, पुलिस मुस्तैद है और कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी करने की हिम्मत नहीं कर सकता। उन्होंने जनता से एनडीए प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि बिहार का विकास रुकना नहीं चाहिए — “हमने सबके हित में काम किया है और आगे भी करेंगे।”