नीतीश सरकार का नया मंत्रिमंडल घोषित: सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, श्रेयसी सिंह सहित कई नेताओं को मंत्रालय की जिम्मेदारी, कुल 26 लोगों को मिली जगह

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई एनडीए सरकार का मंत्रिमंडल आखिरकार सामने आ गया है। शपथ ग्रहण समारोह के ठीक बाद मुख्यमंत्री ने अपने कैबिनेट का विस्तार करते हुए कई अनुभवी चेहरों के साथ-साथ नए विधायकों को भी मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 20, 2025, 12:30:00 PM

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई एनडीए सरकार का मंत्रिमंडल आखिरकार सामने आ गया है। शपथ ग्रहण समारोह के ठीक बाद मुख्यमंत्री ने अपने कैबिनेट का विस्तार करते हुए कई अनुभवी चेहरों के साथ-साथ नए विधायकों को भी मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी है। कुल मिलाकर इस मंत्रिमंडल में विविध सामाजिक वर्गों, पार्टी संतुलन और प्रशासनिक अनुभव का शानदार मिश्रण देखने को मिल रहा है।

नीतीश कुमार, जो दसवीं बार मुख्यमंत्री बने हैं, ने इस बार कैबिनेट के गठन में जातीय संतुलन और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को प्राथमिकता दी है। भाजपा, जदयू और सहयोगी दलों के विधायकों को शामिल करते हुए सरकार ने एक मजबूत और व्यापक नेतृत्व टीम पेश की है, जो आने वाले पांच वर्षों में बिहार के विकास लक्ष्यों को आगे बढ़ाने का काम करेगी।

नए मंत्रिमंडल में जिन चेहरों को शामिल किया गया है, वे इस प्रकार हैं: सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, विजय चौधरी,  वीरेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडे, दिलीप जायसवाल, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, मदन साहनी, नितिन नवीन, रामकृपाल यादव, संतोष कुमार सुमन, सुनील कुमार, मोहम्मद जमा खान, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखेंद्र कुमार रोशन, श्रेयसी सिंह, प्रमोद कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह और दीपक प्रकाश।