नीतीश ने अपने बड़बोले विधायक गोपाल मंडल समेत 5 नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला

नीतीश कुमार की जेडीयू ने विधायक गोपाल मंडल समेत पांच नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 26, 2025, 5:53:00 PM

नीतीश कुमार की जेडीयू ने विधायक गोपाल मंडल समेत पांच नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया है। पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि विधानसभा चुनाव 2025 में पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं संगठनात्मक आचरण के विरुद्ध कार्य में संलिप्त रहने के कारण इन नेताओं को तत्काल प्रभाव से प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए निष्कासित किया गया है।

इन नेताओं में गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, पूर्व मंत्री हिमराज सिंह, पूर्व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह, पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव और प्रभात किरण शामिल हैं। इससे पहले शनिवार को पूर्व मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग और जमालपुर से विधायक शैलेश कुमार और पूर्व विधायकों समेत 11 लोगों को पार्टी से निकाला गया था। सभी पर टिकट न मिलने पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते ऐक्शन हुआ था

जेडीयू के प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह ने इसे लेकर लेटर जारी किया था। जिसमें मुंगेर जमालपुर से पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, जमुई चकाई से पूर्व सदस्य विधान परिषद  संजय प्रसाद, सीवान के बड़हरिया से पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह, भोजपुर के बड़हरा से पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह, शेखपुरा के बरबीघा से पूर्व विधायक सुदर्शन कुमार, बेगूसराय साहेबपुर कमाल के अमर कुमार सिंह, वैशाली महुआ की डॉ. आसमा परवीन, औरंगाबाद के नवीनगर के लब कुमार, कटिहार के कदवा की आशा सुमन, पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के दिव्यांशु भारद्धाज, सीवान के जिरादेई से विवेक शुक्ला पर जेडीयू ने कार्रवाई की है। जेडीयू ने बिहार विधानसभा चुनाव में बागी तेवर अपनाने वाले 11 नेताओं को पार्टी से निकाल बाहर किया था। जेडीयू में रहते हुए ये लोग निर्दलीय चुनाव चुनाव लड़ रहे थे