NDA सरकार ने बदली बांकीपुर की तस्वीर : नितिन नवीन

बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नितिन नवीन जी ने पटना के बोरिंग रोड स्थित मोंटेसरी गली से विवेकानंद मार्ग होते हुए चैनपुर गेट नं०–33 तक जनसंपर्क यात्रा निकाली।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 17, 2025, 7:14:00 PM

बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नितिन नवीन जी ने पटना के बोरिंग रोड स्थित मोंटेसरी गली से विवेकानंद मार्ग होते हुए चैनपुर गेट नं०–33 तक जनसंपर्क यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा जगह-जगह पर जनता ने पुष्पवर्षा और माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत किया।

जनसंपर्क यात्रा के दौरान नितिन नवीन ने क्षेत्र की जनता से संवाद करते हुए केंद्र और राज्य की एन.डी.ए. सरकार द्वारा किए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ हासिल की हैं और NDA सरकार की बदौलत बांकीपुर में सड़कों, जल निकासी, गलियों और आधारभूत ढांचे का तेजी से विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि बांकीपुर का विकास आज एक मिशाल बन चुका है, जहाँ जनता की भागीदारी और सरकार की नीयत दोनों एक साथ काम कर रही हैं।

जनता ने भी नितिन नवीन जी के प्रति अपार स्नेह और समर्थन व्यक्त करते हुए उन्हें पुनः विजयी बनाने का संकल्प लिया। उपस्थित जनसमूह के उत्साह से अभिभूत होकर श्री नवीन ने कहा कि “जनता का यह प्रेम और विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। बांकीपुर के विकास का यह सफर अब और गति पकड़ेगा, और हम सब मिलकर अपने क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित करेंगे।