शाम 6 बजे बड़ा ऐलान कर सकते हैं मुकेश सहनी, 2 बार बढ़ाया प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय

महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। इन सबके बीच मुकेश सहनी ने शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 16, 2025, 4:24:00 PM

बिहार की सियासत में आज फिर बड़ा बवाल मच सकता है। महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर जारी खींचतान अब खुलकर सामने आ गई है। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने आज शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जहां से किसी बड़े ऐलान की उम्मीद जताई जा रही है।

दरअसल, मुकेश सहनी महागठबंधन से 8 सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं। पहले यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12 बजे तय थी, फिर 4 बजे की गई और अब इसका समय बढ़ाकर शाम 6 बजे कर दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले दिल्ली से राहुल गांधी ने खुद सहनी से बात की, जिसके बाद समय में बदलाव किया गया। माना जा रहा है कि कांग्रेस और आरजेडी नेतृत्व की ओर से सहनी को मनाने की कोशिश जारी है।

अब सबकी निगाहें शाम 6 बजे होने वाली मुकेश सहनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं। क्या वे महागठबंधन में रहेंगे या बड़ा धमाका करेंगे — इसका जवाब कुछ ही घंटों में मिल जाएगा।