लैंड क्रूजर छोड़, बाइक पर निकले अनंत सिंहः बोले- JDU से ही लड़ूंगा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बाहुबली अनंत सिंह अपने क्षेत्र मोकामा में काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। अनंत सिंह इन दिनों अपनी 3.5 करोड़ की लैंड क्रूजर छोड़कर बाइक पर जनसंपर्क कर रहे हैं।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 12, 2025, 5:21:00 PM

बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने रविवार को मोकामा में अपने लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान अपने समर्थकों से घिरे अनंत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए  अपने नामांकन के तारीख और पार्टी का एलान किया. पत्रकारों ने जब अनंत सिंह से पूछा कि वह किस दिन अपना नामांकन दाखिल करेंगे और किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. इस पर उन्होंने अपने ही अंदाज में जवाब दिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

मोकामा में मीडिया से बात करते हुए अंनत सिंह ने कहा कि वह 14 अक्टूबर को अपने समर्थकों के साथ  बाढ़ जाएंगे और निर्वाचन ऑफिस में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके साथ ही पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने अपने ही अंदाज में कहा कि “नीतीश पार्टी” से चुनाव लड़ेंगे. 

बता दें कि बाहुबली अनंत सिंह अपने क्षेत्र मोकामा में काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। अनंत सिंह इन दिनों अपनी 3.5 करोड़ की लैंड क्रूजर छोड़कर बाइक पर जनसंपर्क कर रहे हैं।

वे रविवार को भी मोकामा में चुनाव प्रचार करने बाइक से निकले। वे पिछली सीट पर बैठे थे। इस दौरान एक कार्यकर्ता पीछे छाता पकड़े भी दिख रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि अनंत सिंह ने पहली बार 2005 में जनता दल यूनाइटेड से ही विधायक बने थे. 2020 में उनकी JDU से अनबन हो गई थी और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज किया था. हालांकि 2022 में AK 47 मामले में सजा होने के बाद उनकी विधायकी चली गई और उनकी पत्नी नीलम देवी राजद में शामिल हो गई और उपचुनाव में विधायक बनी. लेकिन 2024 में जब नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़ एनडीए में शामिल हुए तो नीलम देवी ने बहुमत परिक्षण के दौरान RJD को अलवीदा कह दिया और NDA के साथ हो गई. 

मोकामा में पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होना है. चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया है कि पहले चरण की वोटिंग के लिए 10 अक्टूबर 2025 को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. वहीं, नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर 2025 है. जबकि नामांकन पत्रों जांच की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2025 है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर 2025 है.