बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग 18 जिलों की 121 सीटों पर जोर-शोर से जारी है। सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच राज्य के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक परिवारों में से एक लालू परिवार ने भी अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करते हुए मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनके भाई तेज प्रताप यादव ने पटना स्थित अपने मतदान केंद्र पर मतदान किया।
लालू प्रसाद यादव व्हीलचेयर पर मतदान केंद्र पहुंचे। उनके आगमन पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने ‘तेजस्वी जिंदाबाद’ के नारे लगाए। वहीं, तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “जनता बदलाव के लिए तैयार है और इस बार बिहार नई दिशा में आगे बढ़ेगा।”
मतदान के बाद राबड़ी देवी ने अपने दोनों बेटों को जीत का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा: “मेरे दोनों बेटे जनता की सेवा कर रहे हैं। उन्हें जनता का भरपूर प्यार मिलेगा। बिहार की जनता सब समझती है।” राबड़ी देवी के इस बयान से यह साफ झलकता है कि परिवार के अंदर पहले भले ही कुछ राजनीतिक मतभेद देखने को मिले हों, लेकिन चुनाव के समय पूरा परिवार एकजुट दिख रहा है। उनका संदेश स्पष्ट था — राजनीति से पहले परिवार और जनता की सेवा।
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की नेता और लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य भी आज अलग अंदाज़ में राजनीतिक मोर्चा संभाले दिखीं। उन्होंने कहा कि बिहार के गरीब और मजदूर वर्ग की हालत बेहद चिंताजनक है।रोहिणी ने कहा “यह चुनाव उन मजदूरों के भविष्य का चुनाव है जो रोजगार के लिए गांव से बाहर भटकने को मजबूर हैं। बिहार की जनता इस बार ऐसी सरकार चुनेगी जो युवाओं को रोजगार दे और ‘डबल इंजन सरकार’ को उखाड़ फेंके।” उनका यह बयान लालू परिवार की चुनावी रणनीति का मुख्य केंद्र — नौकरी एवं प्रवासी मजदूरों की बेहतरी को दर्शाता है।