कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा का ऐलान, नहीं लड़ेंगे चुनाव, BJP संगठन के लिए करेंगे काम

अरुण सिन्हा ने लिखा, "आगामी विधानसभा चुनाव में मैं प्रत्याशी के रूप में चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन संगठन के लिए कार्य करता रहूंगा.

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 13, 2025, 9:36:00 AM

पटना जिले की कुम्हरार विधानसभा सीट से कई बार भाजपा विधायक रहे अरुण कुमार सिन्हा ने इस बार चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है। सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 को उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे। अरुण कुमार सिन्हा लंबे समय से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और भाजपा के वरिष्ठ व लोकप्रिय नेताओं में गिने जाते हैं। उनके इस फैसले के बाद कुम्हरार सीट पर अब नया चेहरा सामने आने की संभावना है। पार्टी की ओर से अभी तक प्रत्याशी के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

अरुण सिन्हा ने लिखा, "आगामी विधानसभा चुनाव में मैं प्रत्याशी के रूप में चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन संगठन के लिए कार्य करता रहूंगा. पिछले 25 वर्षों में आप सभी ने जो  विश्वास एवं सहयोग दिया उसका सदा आभारी रहूंगा. कार्यकर्ता सर्वो परी, संगठन सर्वों परी."

बता दें कि एनडीए में सीट शेयरिंग फाइनल हो गया है. जेडीयू और बीजेपी 101-101 सीट पर लड़ेगी. वहीं चिराग पासवान की पार्टी को 29 सीटें मिलीं हैं. 6-6 सीटें मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को दी गई है. सूत्रों के मुताबिक अरुण सिन्हा को सिंबल नहीं मिला है. इस बीच उन्होंने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा से पहले ही अपनी दावेदारी से वे पीछे हट गए हैं.