भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी के चुनाव लड़ने का मामला फंस गया है। RJD ने छपरा से उन्हें टिकट दिया था। लेकिन वोटर लिस्ट में चंदा देवी का नाम नहीं है। नॉमिनेशन फॉर्म की जांच में पता चला है।
गुरुवार की शाम तेजस्वी यादव ने खेसारी लाल को पार्टी की सदस्यता दिलाई है। पार्टी की सदस्यता लेने के बाद खेसारी लाल यादव ने कहा कि मैं लडूं या वाइफ, एक ही बात हैं।
पार्टी की सदस्यता लेने के थोड़ी देर बाद लालू प्रसाद ने खेसारी लाल को सिंबल भी दे दिया। टिकट लेने के बाद खेसारी लाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा-'मैं, आप सभी का बेटा और भाई खेसारी लाल यादव, इस बार छपरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहा हूं।
मैं कोई परंपरागत नेता नहीं हूं। मैं आप सभी जनता जनार्दन का बेटा हूं, खेत-खलिहान का लाल हूं, हर तबके की आवाज हूं और युवा भाइयों का जोश हूं। मेरे लिए राजनीति कोई कुर्सी नहीं है, ये एक ज़िम्मेदारी है, छपरा के हर घर तक विकास पहुंचाने की, हर दिल की आवाज बनने की।'
इसके साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने तारापुर से अरुण साह को आरजेडी का सिंबल दिया है। इस सीट पर उनका मुकाबला डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से होगा।