कट्टा सरकार कभी वापस नहीं लौटेगी, बिहार में एमवाई' का अर्थ महिला और युवा: पीएम मोदी

भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से अंतिम नतीजों का ऐलान शुरू हो गया है। सत्तारूढ़ NDA की बिहार में बंपर जीत हुई है। पटना से लेकर दिल्ली तक जश्न शुरू हो गया है

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 14, 2025, 7:43:00 PM

भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से अंतिम नतीजों का ऐलान शुरू हो गया है। सत्तारूढ़ NDA की बिहार में बंपर जीत हुई है। पटना से लेकर दिल्ली तक जश्न शुरू हो गया है। पीएम मोदी समेत बीजेपी के बड़े नेता पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं। थोड़ी देर प्रधानमंत्री मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बिहार के युवाओं का विशेष रूप से अभिवादन किया और कहा कि वे जनता को नमन करते हैं। उन्होंने सभी को नमन किया और एनडीए की पूरी टीम को बधाई दी। इस दौरान पीएम ने कहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार उल्लेखनीय कार्य किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। हमारे मांझी जी, कुशवाहा जी और चिराग जी ने अपनी नेतृत्व क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया है। एनडीए के कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर उनके समन्वय में अद्भुत तालमेल नजर आया। पीएम ने देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं को हृदय से बधाई दी।

पीएम मोदी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को नमन करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी के गांव से ही मैंने बिहार चुनाव अभियान की शुरुआत की थी। आज की यह विजय संकल्प लेने का अवसर है कि बिहार के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाए। पुरानी कहावत है- लोहा लोहे को काटता है। बिहार में कुछ दलों ने तुष्टिकरण आधारित 'एमवाई' फॉर्मूला अपनाया था, लेकिन आज की जीत ने एक नया सकारात्मक 'एमवाई' गढ़ दिया है- महिला और युवा का

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में 'जंगलराज' और 'कट्टा सरकार' का जिक्र करते हुए कहा कि चुनावी सभाओं में जब मैं जंगलराज या कट्टा सरकार की बात करता था, तो आरजेडी वाले चुप रहते थे, लेकिन कांग्रेस वालों को चुभ जाती थी। आज फिर दोहराता हूं कि बिहार में कट्टा सरकार कभी वापस नहीं लौटेगी। फिर एक बार एनडीए सरकार !

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने विकसित और समृद्ध बिहार के सपने को साकार करने के लिए मतदान किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान मैंने बिहारवासियों से रिकॉर्ड वोटिंग का आह्वान किया था, और आपने इसे चरितार्थ कर दिखाया। मैंने एनडीए को प्रचंड विजय दिलाने की अपील की थी, जिसे आपने स्वीकार किया। 2010 के बाद बिहार ने एनडीए को अब तक का सबसे मजबूत जनादेश दिया है। मैं एनडीए के सभी दलों की ओर से बिहार की महान जनता के प्रति विनम्रतापूर्वक आभार व्यक्त करता हूं।