काराकाट से आज नॉमिनेशन करेंगी ज्योति सिंह, यूजर्स बोले- पवन संग विवाद था सिर्फ़ ड्रामा?

भोजपुर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। ज्योति सिंह काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। वो आज इसके लिए नामांकन करेंगी।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 20, 2025, 9:33:00 AM

भोजपुर के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने राजनीति में कदम रखते हुए बड़ा ऐलान किया है। ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया के ज़रिए बताया कि वह बिहार की काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा — "नमस्ते काराकाट की देवतुल्य जनता, आप सभी के अपार प्यार और समर्थन से मैं करकट 213 से अपना नामांकन दाखिल करने जा रही हूं। यह कदम जनता की उम्मीदों और विश्वास की आवाज है। आइए, मिलकर एक नया परिवर्तन लाएं।"

ज्योति सिंह के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोगों ने उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दी, तो कुछ ने उनकी नीयत पर सवाल खड़े किए। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा — "जो अपने पति की नहीं हुई, वो जनता की क्या होगी?" वहीं, शिवम नामक एक यूजर ने कहा — "सारा ड्रामा चुनाव के लिए किया गया था।"

अब देखना ये है कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के आपसी मतभेदों के बीच जनता किसे ज्यादा समर्थन देती है, और क्या ज्योति सिंह राजनीति में अपनी नई पहचान बना पाएंगी।