राजद का हाथ थाम बोले बीजेपी विधायक ललन कुमार, तेजस्वी ही वर्तमान और भविष्य..

भागलपुर जिले की पीरपैंती विधानसभा सीट से भाजपा विधायक ललन कुमार बुधवार को राजद में शामिल हो गए।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 05, 2025, 12:25:00 PM

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सूबे की सियासत में हलचल तेज हो गई है। हर दिन नए समीकरण बन रहे हैं और पुराने रिश्ते टूटते दिख रहे हैं। इसी कड़ी में भागलपुर जिले की पीरपैंती विधानसभा सीट से भाजपा विधायक ललन कुमार ने आज बड़ा सियासी कदम उठाते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का दामन थाम लिया है।

बुधवार को पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने ललन कुमार को राजद की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं। पार्टी में शामिल होने के बाद ललन कुमार ने कहा कि अब वे तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार को एक नया दिशा देने का संकल्प लेते हैं।

दरअसल, भाजपा ने इस बार ललन कुमार को टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद से ही वे पार्टी से नाराज चल रहे थे। राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे थे कि ललन कुमार किसी न किसी दल में जल्द ही नई पारी शुरू कर सकते हैं — और आखिरकार आज उन्होंने राजद में शामिल होकर उन अटकलों पर विराम लगा दिया।

राजद में शामिल होने के बाद ललन कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वे तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा — “राष्ट्रीय जनता दल का कारवां बढ़ता रहे। आज से मैं भी हुआ शामिल। तेजस्वी मय बिहार बनाना है, हम सबने मिलकर ठाना है। तेजस्वी ही वर्तमान हैं, तेजस्वी ही भविष्य! जय भीम!!”

ललन कुमार के इस कदम से भाजपा को झटका लगा है, वहीं राजद खेमे में इसे एक बड़ी राजनीतिक बढ़त माना जा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस नए सियासी समीकरण का असर पीरपैंती सीट से लेकर पूरे भागलपुर जिले तक कितना पड़ता है।