12 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है JMM, हेमंत सोरेन ने रख दी अपनी मांग

बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया। अब सभी पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर लगातार तनातनी चल रही है। इस बीच जेएमएम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, जेएमएम 12 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 10, 2025, 5:01:00 PM

बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया। अब सभी पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर लगातार तनातनी चल रही है। इस बीच जेएमएम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, जेएमएम 12 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पार्टी किन सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी, इसका अंतिम फैसला INDIA गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ होने वाली बैठक के बाद ही लिया जाएगा

JMM के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कहा, 'INDIA गठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा एक-दो दिनों में फाइनल हो जाएगा. हमने हाल ही में पटना में हुई बैठक में बिहार के गठबंधन नेताओं को अपने इरादों से अवगत करा दिया है. इस बैठक के नतीजे की जानकारी हमने अपनी पार्टी के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी दे दी है. अब मुख्यमंत्री INDIA गठबंधन के नेताओं से चर्चा के बाद तय करेंगे कि JMM बिहार में किन सीटों पर चुनाव लड़ेगा.

मंगलवार को हुई इस बैठक में JMM ने झारखंड से सटे आदिवासी बहुल सीमावर्ती इलाकों की करीब 12 सीटों पर दावा किया है. पांडेय ने बताया कि इनमें तारापुर, कटोरिया, मनीहारी, झाझा, पीरपैंती, ठाकुरगंज, बांका, रुपौली, चकाई, जमालपुर, बनमनखी और रामनगर सीटें शामिल हैं