जीतन राम मांझी का हमला, बोले- राजद के लोग बिहार को बंगाल बना रहे

बिहार में चुनावी हलचल तेज है। अलग-अलग पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई है्ं। हालांकि, बिहार चुनाव से पहले राज्य में चुनावी हिंसा की खबरें भी सामने आ रही है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 30, 2025, 9:13:00 AM

बिहार में चुनावी हलचल तेज है। अलग-अलग पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई है्ं। हालांकि, बिहार चुनाव से पहले राज्य में चुनावी हिंसा की खबरें भी सामने आ रही है। अब गया जी जिले में टिकारी विधानसभा क्षेत्र के दिघौरा गांव में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम (से.) के प्रदेश अध्यक्ष पर हमला हुआ है।

HAM के विधायक व एनडीए प्रत्याशी अनिल कुमार पर बुधवार की शाम जनसंपर्क के दौरान हमला किया गया। विधायक और उनके काफिले पर ईंट-पत्थर बरसाए गए। इसमें विधायक और उनके कई समर्थक घायल हो गए। एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

जीतन राम मांझी ने टिकारी विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार सह विधायक अनिल कुमार के काफिले पर हुए हमले की निंदा की है। सोशल मीडिया एक पर पोस्ट कर उन्होंने कहा कि विधायक अनिल कुमार के ऊपर हुआ हमला विपक्ष के कायरता और हताशा का जीता जागता उदाहरण है। राजद के लोग बिहार को बंगाल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अनिल जी के उपर चले हर पत्थर का जवाब बिहार की जनता वोट के चोट से देगी।