मोकामा में जन सुराज समर्थक की हत्या पर बोली जेडीयू, अपराधी चाहे कोई भी हो, गुनाह करने वाले पर कार्रवाई होगी

बिहार के मोकामा में गुरुवार को चुनावी रंजिश में जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्या के बाद से मोकामा का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 30, 2025, 7:32:00 PM

बिहार के मोकामा में गुरुवार को चुनावी रंजिश में जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्या के बाद से मोकामा का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। मृतक के समर्थकों ने इस घटना के पीछे एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थकों का हाथ बताया है। वहीं, अनंत सिंह ने इस पूरे मामले को साजिश करार देते हुए कहा है कि “यह सूरजभान सिंह की चाल है, जो राजनीतिक लाभ के लिए इस तरह का माहौल बना रहे हैं।”

घटना पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता नीरज कुमार का भी बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि, “मोकामा की यह घटना बेहद दुखद और निंदनीय है। अपराधी चाहे कोई भी हो, उसके खिलाफ बिना किसी राजनीतिक दबाव के सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

नीरज कुमार ने इस मौके पर गया जिले के टिकारी की घटना का भी जिक्र किया, जहाँ जीतन राम मांझी के प्रत्याशी अनिल कुमार पर हाल ही में हमला हुआ था। उन्होंने कहा कि “पहले चरण का चुनाव नजदीक है, और कुछ असामाजिक तत्व लोकतंत्र के इस पर्व को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन सरकार और प्रशासन पूरी तरह सजग है।”

जेडीयू प्रवक्ता ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि “लोकतंत्र में मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन वैमनस्य और हिंसा का कोई स्थान नहीं है। जनता अपने मत का प्रयोग नीतियों के आधार पर करे, न कि नफरत या प्रतिशोध के आधार पर।”

उन्होंने विश्वास जताया कि पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच करेगा और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। नीरज कुमार ने कहा — “गुनाह करने वाला चाहे कोई भी हो, कार्रवाई तय है।”